भारत में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 3.15 लाख नए केस,2100 से ज्यादा मौतें राष्ट्रीय April 22, 2021April 22, 2021Asia News ServiceSpread the loveनई दिल्ली, 22 अप्रैल (ए)।देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,30,965 हो गयी। दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।