दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक व्यक्ति की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 11 जुलाई (ए)) दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव इलाके में शुक्रवार तड़के तीन मंजिला इमारत गिरने से 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मनोज शर्मा का शव मलबे में मिला।अधिकारी ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना देर रात 1:56 बजे मिली थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में कई दुकानें थीं।दिल्ली पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “रात करीब 1:55 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को पुल मिठाई के टोकरी वालान में बाड़ा हिंदू राव स्थित इमारत ढहने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग, एनडीआरएफ, डीडीएमए और फॉरेंसिक क्राइम टीमों को भी तुरंत मौके पर बुलाया गया था।” राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में बाहर निकाला, जिसे तुरंत हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 46 वर्षीय मनोज शर्मा उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था और पिछले 30 साल से दुकान पर काम कर रहा था। यह दुकान गुलशन महाजन नाम के एक व्यक्ति की थी। शुक्रवार सुबह तक राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा। सुबह की तस्वीरों में दो मशीनें मलबा हटाते हुए नजर आईं। इस घटना में अन्य किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।