शादी से इनकार करने पर युवक ने युवती का गला काटा, फिर आत्महत्या का प्रयास किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 27 जनवरी (ए)) दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में विवाह से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने होटल के कमरे के अंदर 21 वर्षीय युवती का कथित तौर पर गला काट दिया और फिर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना 24 जनवरी को रात करीब 8:15 बजे हुई।

उन्होंने कहा कि पुलिस को युवती और 23 वर्षीय युवक मिला, जिनकी गर्दनों पर ब्लेड के गहरे घाव थे।

अधिकारी ने कहा कि कमरे से ब्लेड से सना हुआ ब्लेड भी मिला।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों एक दूसरे को जानते थे, एक ही इलाके में रहते थे और युवक युवती पर शादी के लिए कथित तौर पर दबाव बना रहा था।

पुलिस ने कहा कि युवक ने युवती को मुलाकात के बहाने होटल में बुलाया और जब युवती ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो उसने ब्लेड से उसपर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार इसके बाद युवक ने अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास से संबंधित भारतीय न्याय सहिंता की धारा 109 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।