प्रतापगढ़ (उप्र): 23 नवंबर (ए) प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कुंडा कोतवाली थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच विवाद में पड़ोस के दो भाइयों पर गोलीबारी की गई, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना के संबंध में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बृजनंदन राय ने रविवार को बताया कि थाना कोतवाली कुंडा क्षेत्र के ताजपुर सरियावां गांव में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात लगभग 10.30 बजे दो पक्षों के बच्चों में विवाद हो गया।
इस पर एक पक्ष के तनवीर आदि ने दूसरे पक्ष के फुरकान (22) व उसके भाई एहतेशाम उर्फ गुड्डू (25) पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे दोनों भाई गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि दोनों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने फुरकान को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल एहतेशाम को प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन अस्पताल, प्रयागराज रेफर कर दिया।
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तनवीर सहित चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों (सगे भाई तनवीर व सोहराब) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी बारह बोर की डबल बैरल बंदूक व कारतूस बरामद किया। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।