अमरावती, तीन अगस्त (ए)। आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में रविवार को एक निजी ग्रेनाइट खदान में हुए भीषण हादसे में कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा बल्लिकुरवा क्षेत्र में उस समय हुआ जब खदान का किनारा अचानक ढह गया और भारी-भरकम चट्टानें मजदूरों पर गिर गईं.
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि खदान में 15-20 मजदूर कार्यरत थे, जिनमें से अधिकतर ओडिशा से आए प्रवासी श्रमिक थे. घटना के समय ब्लास्टिंग ऑपरेशन चल रहा था, तभी चट्टानों का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए.मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के आदेश दिए हैं।