इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुम्भ में ‘महाप्रसाद सेवा’ चलाएगा अदाणी समूह राष्ट्रीय January 9, 2025January 9, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: नौ जनवरी (ए) अदाणी समूह और इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) ने इस साल प्रयागराज में महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है।