सपा से गठबंधन जारी रहेगा, कांग्रेस से गठजोड़ की संभावना पर फैसला करेगा विपक्ष: जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश बागपत May 19, 2023May 19, 2023Asia News ServiceSpread the loveबागपत (उप्र), 19 मई (ए) राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन जारी रहेगा और कांग्रेस के साथ गठजोड़ की संभावना पर विपक्ष विचार करेगा। .