नयी दिल्ली: तीन अगस्त (ए)) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में रविवार को चार से पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक आभूषण की दुकान पर दुकान मालिक और ग्राहकों को बंधक बनाकर कथित तौर पर नकदी और आभूषण लूट लिए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना दयालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांद बाग की गली नंबर चार में आभूषण की एक दुकान में हुई।
पुलिस ने बताया कि लूट की सूचना मिलने पर एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘‘शिकायतकर्ता सादिक (27) ने पुलिस को बताया कि जब वह एक ग्राहक से बात कर रहा था, तभी चार-पांच लोगों का एक समूह उसकी दुकान में घुस आया और अंदर से शटर गिरा दिया।’’
आरोपियों ने बंदूक के बल पर उन्हें बंधक बना लिया और दुकान से तथा वहां मौजूद ग्राहकों से आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए।
अपराध एवं फोरेंसिक टीम के अधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।
अधिकारी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दयालपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीम तैनात की गई हैं।