गुरुग्राम: 21 दिसंबर (ए)
) राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने गुरुग्राम पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) को जोधपुर में तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि एएसआई ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी के हिरासत में रहने के दौरान उसे परेशान न करने के बदले में कथित तौर पर तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।
एसीबी, राजस्थान के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) भुवन भूषण यादव ने बताया कि गुरुग्राम में पालम विहार अपराध शाखा में तैनात एएसआई को रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि एएसपी पारस सोनी के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने एएसआई को तीन लाख रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ा। उसे पुलिस थाना ले जाया गया और एक प्राथमिकी दर्ज की गई।