दो पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में 11 लोगों की मौत राष्ट्रीय October 17, 2023October 17, 2023Asia News ServiceSpread the loveविरुधुनगर(तमिलनाडु), 17 अक्टूबर (ए) तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।.