मकान की बाल्कनी ढही : मलबे में दबने से दादी-पौत्र की मौत

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love

प्रतापगढ़ (उप्र): 20 अक्टूबर (ए)) प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार को मकान की बाल्कनी गिरने से उसके मलबे में दबने से एक महिला और उसके पौत्र की मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने सोमवार शाम को बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मुस्तर्का गांव निवासी अंजू मिश्रा (58) अपने मकान का जाला साफ कर रही थी। उन्होंने बताया कि पास में ही उसका 10 साल का पौत्र भी खड़ा था और इसी बीच अचानक बाल्कनी ढह गयी और उसका मलबा दादी-पौत्र के ऊपर गिर गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में आयुष मिश्रा की मौके पर मौत हो गई जबकि अंजू गंभीर रूप से घायल हो गयी। उन्होंने बताया कि घायल अंजू को मेडिकल कालेज ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेज दिया, जहां पहुंचने पर उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।