पटना: एक नवंबर (ए)
) दुलार चंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हृदय और फेफड़ों में चोट लगने के बाद हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई।
गैंगस्टर दुलार चंद यादव राजनेता भी थे। पटना के मोकामा इलाके में बृहस्पतिवार को जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करते समय यादव की हत्या कर दी गयी थी।
यह घटना भदौर और घोसवारी थानों के पास हुई थी।
पटना पुलिस को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया, “यादव की मौत का कारण हृदय और फेफड़ों में किसी कठोर और कुंद पदार्थ से लगी चोट के कारण हृदय गति रुकना है।”
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि यादव को टखने के पास गोली मारी गई थी लेकिन गोली का घाव उनकी मौत का कारण नहीं था।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि अब पुलिस इस बात की जांच करेगी कि वह कैसे घायल हुए और इस घटना में कौन शामिल था।
इस बीच, भदौर और घोसवारी थाना प्रभारियों को ‘कर्तव्य में लापरवाही’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
मोकामा से जदयू उम्मीदवार और स्थानीय कद्दावर नेता अनंत सिंह को मृतक के पोते की शिकायत के आधार पर दर्ज एक प्राथमिकी में चार अन्य लोगों के साथ आरोपी बनाया गया है।
प्रशांत किशोर के नेता जन सुराज की शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई जबकि तीसरा मामला पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर दर्ज किया।♠