बिहार: मोकामा में हिंसा के बाद निर्वाचन आयोग ने पटना पुलिस अधीक्षक के तबादले का आदेश दिया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: एक नवंबर (ए)) निर्वाचन आयोग ने बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसा पर कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के तबादले और तीन अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया। इस हिंसा में गैंगस्टर से नेता बने दुलार चंद यादव की मौत हो गई थी।

यह घटना बृहस्पतिवार को मोकामा में हुई, जो पटना ज़िले में आता है लेकिन शहर से 100 किलोमीटर दूर है। यादव के भतीजे पीयूष प्रियदर्शी मोकामा से जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

यादव के समर्थकों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल की मोकामा से प्रत्याशी वीणा देवी की कार पर पथराव किया।

निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा, ‘‘आयोग ने निर्देश दिया है कि पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विक्रम सिहाग का तबादला किया जाए। इसलिए, उनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति के लिए अधिकारियों की एक सूची तत्काल भेजी जाए।’’

इसने बाढ़ के उपमंडल अधिकारी एवं मोकामा विधानसभा सीट के पीठासीन अधिकारी, उपमंडल पुलिस अधिकारी बाढ़-1 और उपमंडल पुलिस अधिकारी बाढ़-2 के स्थान पर नए अधिकारियों की नियुक्ति का आदेश दिया।

तीनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश देते हुए, आयोग ने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़-2 के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अभिषेक सिंह को भी निलंबित किया जाए।

यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि उन्हें टखने के पास गोली लगी थी, लेकिन उनकी मौत का कारण हृदय और फेफड़ों में चोट लगने के कारण सदमे की वजह से हुआ ‘कार्डियोरेस्पिरेटरी फेलियर’ था। उनकी मौत गोली लगने से नहीं हुई।

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक से जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।