‘वोट चोरी’ करके बनायी गयीं भाजपा सरकारें,उप्र के सभी जिलों में यह चोरी रोकेंगे सपा कार्यकर्ता:शिवपाल

इटावा उत्तर प्रदेश
Spread the love

इटावा (उप्र): 14 सितंबर (ए)) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि इस वक्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जो भी सरकारें बनीं हैं वे ‘वोट चोरी’ करके बनायी गयी हैं।

उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में वोट चोरी को रोककर भाजपा को हरायेंगे.

यादव ने यहां सपा जिला कार्यालय पर पार्टी की मासिक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘वोट चोरों की पोल खुल चुकी है। भाजपा की जो सरकारें बनी हैं वे वोट चुरा-चुरा कर बनी हैं। भाजपा से जनता का विश्वास पूरी तरह उठ चुका है।’’

उन्होंने कहा,‘‘अब सपा के लोग उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में वोट चोरी को रोकेंगे और अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे।’’

इससे पहले, यादव ने पार्टी की जिला इकाई की मासिक बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया और कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों की कोई जगह नहीं है।

उन्होंने चेतावनी दी कि पार्टी का कोई नेता या कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पार्टी के नेताओं, यहां तक कि जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष एवं सचिव पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो उसे तुरंत पार्टी से बर्खास्त किया जायेगा, ऐसे लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं होगी।