भोपाल: 30 जनवरी (ए)
) मध्यप्रदेश के सतना में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ मारपीट के आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सतना जिले में भाजपा के नागौद मंडल के अध्यक्ष पुलकित टंडन ने मंगलवार को कथित तौर पर महिला के साथ मारपीट की थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ था।जिसमें आरोपी खुलेआम महिलाओं पर हाथ उठाते हुए दिखाई दे रहा है। मामले ने तूल तब पकड़ा जब पीड़ित परिवार न्याय के लिए कांग्रेस की शरण में पहुंचा और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी से सीधी बात की। कांग्रेस के भारी विरोध के बाद आरोपी ने इस्तीफा दे दिया है, कांग्रेस नेता डॉ. रश्मि सिंह पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके से ही पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी को फोन लगाया और पीड़ित भाजपा नेत्री की उनसे बात कराई। फोन पर बिलखते हुए भाजपा नेत्री ने अपनी आपबीती सुनाई और आरोपी मंडल अध्यक्ष के चरित्र पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने से कहा कि “पुलकित टंडन इलाके में इतना बेखौफ है कि वह जिसे चाहता है, उसे अपनी गुस्से का निशाना बनाता है और सरेराह छेड़खानी करता है।” पीसीसी चीफ ने मामले में हस्तक्षेप कर स्वयं एसपी से बात करने का आश्वासन दिया।वीडियो वायरल होने और चौतरफा दबाव के बाद बीजेपी संगठन ने आरोपी मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा था। इसके तुरंत बाद आरोपी ने नैतिकता का हवाला देते हुए नेता ने जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया।