नयी दिल्ली: 15 अक्टूबर (ए)) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनावों के लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की और बडगाम तथा नागरोटा सीट से क्रमश: आगा सैयद मोहसिन और देवयानी राणा को मैदान में उतारा है।
भाजपा ने झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला सीट पर बाबूलाल सोरेन को प्रत्याशी बनाया है।पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार ओडिशा के नुआपाड़ा से जय ढोलकिया और तेलंगाना के जुबिली हिल्स से एल दीपक रेड्डी प्रत्याशी होंगे।जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।