जयपुर, पांच अप्रैल (ए) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बुधवार को सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के जयपुर स्थित प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय के उप मंडल अभियंता (सब डिविजनल इंजीनियर) को परिवादी से एक लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।.
