बस पलटी, महिला की मौत, 24 घायल

मध्य प्रदेश शाजापुर
Spread the love

शाजापुर (मध्यप्रदेश): 21 सितंबर (ए)) मध्यप्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर अभयपुर गांव के पास आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजदूरों को लेकर जा रही एक निजी यात्री बस के रविवार को पलट जाने से 28 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय ने कहा कि यह घटना सुबह करीब चार बजे हुई, जब काम के सिलसिले में गुजरात के जामनगर गए मजदूर एक निजी बस से अपने मूल स्थानों पर लौट रहे थे।उन्होंने बताया कि सुनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण चालक के कथित तौर पर नियंत्रण खो जाने के बाद बस सड़क किनारे पलट गई।

मालवीय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अकबरपुर की रहने वाली गायत्री बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 अन्य यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, यातायात अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।