ठाणे: 18 जुलाई (ए)।) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 23 लाख रुपये ठगने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि डोंबिवली के एक निवासी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 316(2) (आपराधिक विश्वासघात), 336(2) और 336(3) (जालसाजी) तथा अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि मामले में एक आरोपी विशाल निवाते ने खुद को रेलवे विभाग में एक लिपिक (क्लर्क) बताकर शिकायतकर्ता से बात की और उसके बेटे सहित अन्य दो लोगों को क्लर्क और टिकट परीक्षक (टीसी) की नौकरी दिलाने का प्रस्ताव दिया।
अधिकारी ने बताया कि निवाते और उसके दो साथियों ने पीड़ितों को कथित तौर पर फर्जी नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र सौंपे और पिछले पांच महीनों में उनसे 23 लाख रुपये ले लिए।
उन्होंने बताया कि जब वादे के मुताबिक नौकरी नहीं मिली तो शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन जालसाजी किस हद तक की गई, इसकी पुष्टि करने और धोखाधड़ी की गई राशि की वसूली के लिए जांच चल रही है।