नयी दिल्ली: तीन मई (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) में एक वरिष्ठ प्रबंधक (कार्पोरेट संचार) को बिल पास करने के एवज में कथित रूप से आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
