पीएमओ अधिकारी बनकर छल: सीबीआई ने शख्स के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया राष्ट्रीय January 7, 2024January 7, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, सात जनवरी (ए)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का उच्च पदस्थ अधिकारी बताकर छल करने के मामले में अहमदाबाद के मयंक तिवारी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।