नयी दिल्ली: 15 जनवरी (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अंडमान और निकोबार कमान के तत्कालीन एसएसओ (अनुबंध और रसद आपूर्ति) लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक चंद्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और अपने परिवार के सदस्यों के खातों में लाखों रुपये की नकदी जमा करने के आरोप में भ्रष्टाचार का एक नया मामला दर्ज किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।
