माघ मेले की तैयारी की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love

प्रयागराज (उप्र): 22 नवंबर (ए)) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी माघ मेले की तैयारी की समीक्षा करने और कुछ मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह संगम नगरी पहुंच गए।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री यहां होटल कान्हा श्याम और रामबाग में मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे जिसके बाद वह संगम नोज पर गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और बड़े हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।