सीजेआई बी आर गवई को संक्रमण, दिल्ली में हो रहा इलाज

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 14 जुलाई (ए)) प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई को हैदराबाद की उनकी हालिया आधिकारिक यात्रा के दौरान गंभीर संक्रमण होने का पता चला और दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्र ने कहा, ‘‘सीजेआई पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और उम्मीद है कि एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिल जाएगी तथा वह अपना काम फिर से शुरू कर देंगे।’’सीजेआई 12 जुलाई को नालसार विधि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिए हैदराबाद में थे। उसी दिन न्यायमूर्ति गवई ने हैदराबाद में ‘बाबासाहेब डॉ. बी.आर. आंबेडकर – संविधान सभा – भारत का संविधान’ शीर्षक से एक विशेष डाक कवर और ‘भारतीय संविधान में कला एवं सुलेख’ पर चित्र पोस्टकार्ड का एक सेट भी जारी किया था। आंशिक कार्य दिवसों के समापन के बाद प्रधान न्यायाधीश सोमवार को अदालत में नहीं बैठे।