लखनऊ , 22 अक्टूबर (ए)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार सभी राज्य कर्मियों की भावनाओं का पूरा सम्मान करती है। ऐसे में अलग-अलग संगठनों से बातचीत के लिए अलग-अलग उच्चस्तरीय कमेटियां गठित कर संवाद किया जाए।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को टीम-9 की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हित संरक्षण के लिए संकल्पित है। इस दिशा में अनेक प्रयास किए गए हैं। हाल के दिनों में कर्मचारी संगठनों, आशा कार्यकत्रियों, बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित प्रकरणों को लेकर कुछ समूहों द्वारा मांग-प्रदर्शन किया जा रहा है। उनसे बातचीत कर समाधान कराया जाए
