कंपनी कमांडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: 30 अक्टूबर (ए)) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बृहस्पतिवार को जयपुर में होमगार्ड पुलिस लाइन में पदस्थ एक कम्पनी कमांडर को 4000 रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ब्यूरो के बयान के अनुसार, कंपनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी होमगार्ड ने शिकायत दी थी कि आरोपी कम्पनी कमांडर चन्द्रशेखर शर्मा उसकी ड्यूटी लगाने के एवज में 5,000 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। ब्यूरो ने शिकायत के सत्यापन के बाद ‘जाल’ बिछाया और आरोपी अधिकारी को 4,000 रुपये की रिश्वत राशि स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया।

इसके अनुसार, मामले में आगे जांच की जा रही है।