पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश पीलीभीत
Spread the love

पीलीभीत: 10 अगस्त (ए)) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के कटकवारा गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शनिवार रात हुए इस हिंसक संघर्ष में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हुए हैं। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बीसलपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रगति चौहान ने पत्रकारों को बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में बुरी तरह से पीटे जाने के कारण सतपाल (45) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर बरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, गांव कटकवारा निवासी हरिशंकर और सतपाल का गांव के ही सूरजपाल और नन्हेंलाल से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, जो शनिवार देर रात बढ़ गया। आरोप है कि सूरजपाल और नन्हेंलाल ने अपने कई साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर हरिशंकर और सतपाल पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें सतपाल सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष के चार लोगों को भी चोटें आई हैं।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सतपाल को मृत घोषित कर दिया।