कांग्रेस ने बिहार के लिए पांच और उम्मीदवार घोषित किए

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 18 अक्टूबर (ए)) कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को पांच और उम्मीदवारों की घोषणा की।

पार्टी तीन बार में कुल 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, हालांकि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चले लंबे गतिरोध के चलते अब तक यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पार्टी कुल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उनका नाम नरकटियागंज, किशनगंज, कस्बा, पूर्णिया और गया टाउन है।

विधानसभा सीटउम्मीदवार
नरकटियागंजशाश्वत केदार पांडे
किशनगंजमोहम्मद कमरूल होडा
कस्बामोहम्मद इरफान आलम
पूर्णियाजितेंद्र यादव
गया टाउनमोहन श्रीवास्तव