नयी दिल्ली: 22 दिसंबर (ए)
) कांग्रेस ने सोमवार को अपनी पश्चिम बंगाल इकाई के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति और घोषणापत्र समिति का गठन किया।
प्रदेश में आगामी मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं।कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देबप्रसाद रॉय की अध्यक्षता में अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति और प्रदीप भट्टाचार्य की अगुवाई में घोषणापत्र समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की।
प्रशांत दत्त को अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का उपाध्यक्ष और सात अन्य नेताओं को इस समिति का सदस्य बनाया गया है।
घोषणापत्र समिति में अमिताभ चक्रवर्ती को उपाध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही 15 नेताओं को सदस्य बनाया गया है। 15 अन्य नेता और सभी अग्रिम संगठनों एवं विभागों के प्रमुख इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।