इंदौर: 24 मई (ए) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कांग्रेस के एक नेता ने पोस्टर लगाकर दावा किया है कि राज्य के मंत्री विजय शाह लापता हैं।
शाह अपने विवादास्पद बयानों को लेकर मुश्किल में हैं।
कांग्रेस नेता ने गुमशुदा की तलाश शीर्षक वाले पोस्टरों के माध्यम से आदिवासी मामलों के मंत्री के बारे में जानकारी देने वाले के लिए 11,000 रुपये की पेशकश भी की है।
इंदौर जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने ये पोस्टर इसलिए लगाए हैं क्योंकि मंत्री शाह कहीं भी नहीं दिखते, यहां तक कि मंत्रिपरिषद की बैठक में भी नहीं।
खंडेलवाल ने कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय शाह मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते, कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी।
शाह ने 12 मई को जिले के महू के पास एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘उनकी अपनी बहन’ का इस्तेमाल करके सबक सिखाया है। ऐसा समझा जाता है कि शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र करते हुए यह बात कही थी, जिन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने शाह के विवादास्पद बयान पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बाद, उच्चतम न्यायालय ने उन्हें फटकार लगाई और मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिए।