कांग्रेस को 2024-25 में मिला 517 करोड़ रुपये का चंदा

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: तीन दिसंबर (ए) मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को वित्त वर्ष 2024-25 में 517 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला, जिसमें विभिन्न चुनावी ट्रस्ट से मिले 313 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक की गई रिपोर्ट के अनुसार, आईटीसी लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और सेंचुरी प्लाइवुड्स (इंडिया) लिमिटेड जैसे कॉरपोरेट समूहों ने कांग्रेस को चंदा दिया। जबकि इलेक्टोरल बॉन्ड रद्द होने के बावजूद 2024-25 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनावी चंदे का सबसे बड़ा हिस्सा मिला है।उसे इस वित्त वर्ष में कुल 915 करोड़ रुपये मिले।