लखनऊ,14 अगस्त (ए)। यूपी के 15 जिलों में वैश्विक महामारी का फिलहाल एक भी मामला सक्रिय नहीं है। वहीं राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या घट कर 446 रह गई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक 15 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं। अलीगढ़, अमेठी, बलिया, बहराइच, चित्रकूट, फरुर्खाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
