वाशिंगटन, 31 दिसंबर (ए)। कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में एक बार फिर से हालात बिगड़ गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स डाटाबेस के अनुसार अमेरिका में पिछली सर्दियों की तुलना में इस बार संक्रमण के दैनिक मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अमेरिका में बुधवार को रिकॉर्ड 4.88 लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मंगलवार को भी 3.80 लाख से ज्यादा नए संक्रमित दर्ज किए गए थे, जो 24 घंटे के मामलों का रिकॉर्ड था। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि यह आंकड़ा क्रिसमस की छुट्टियों के कारण बढ़ा और अब बेकाबू हो रहा है। अमेरिका में बुधवार को साप्ताहिक रिपोर्ट में पता चला था कि सात दिनों में संक्रमण के औसत 3,01,000 मामले आए।
रिपोर्ट के अनुसार इससे पिछले सप्ताह संक्रमण के 20 लाख मामले सामने आए थे। इसमें 15 राज्य और क्षेत्रों में संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे। अमेरिका में ओमिक्रॉन का प्रसार तेज होने के कारण संक्रमण मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए ‘पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल-2022’ रद्द कर दिया गया है। फिल्म सोसाइटी ने 7-17 जनवरी के बीच होने वाले फिल्म महोत्सव को रद्द करने की घोषणा करते हुए बताया कि यह सबसे जिम्मेदारी वाला फैसला है।
चीन : ‘शून्य मामला नीति’ दबाव में
चीन की ‘शून्य कोविड-19 मामले’ की नीति पर लगातार दबाव बढ़ रहा है क्योंकि देश में शीतकालीन ओलंपिक खेलों से पहले विभिन्न प्रांतों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। यहां अभी 2,563 लोग उपचाराधीन हैं, जिनमें से 15 की हालत गंभीर है। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक दिन में संक्रमण के 207 मामले सामने आए हैं, यह चिंता का विषय है।
