दलित छात्रा ने फीस नहीं चुकाने को लेकर ‘प्रताड़ना’ के बाद आत्महत्या की, जांच जारी राष्ट्रीय December 31, 2024December 31, 2024Asia News ServiceSpread the loveभिवानी: 31 दिसंबर (ए) पुलिस ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है कि एक कॉलेज की छात्रा ने उस संस्थान की फीस न चुकाने को लेकर मानसिक कष्ट और प्रताड़ना का सामना करने के कारण आत्महत्या कर ली, जहां वह पढ़ती थी।