उन्नाव,29 दिसंबर (ए )। यूपी के उन्नाव जिले में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पर ‘‘अन्याय’’ करने का आरोप लगाते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंदर कथित तौर पर आत्मदाह करने वाले अनुसूचित जाति (दलित) के एक युवक की लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
