जौनपुर,04 सितम्बर (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ डेंगू बुखार अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। सरकारी आकड़ो के अनुसार अब तक सूचना अधिकारी समेत आधा दर्जन लोग इसके चपेट में आ चुके है। उधर पूर्व मंत्री डॉ के पी यादव समेत दो लोगो की जान डेंगू ले चुका है हालांकि मौतो का आकड़ा सरकारी दस्तावेज में दर्ज नही है। इस बीच डेंगू संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन एलर्ट हो गया है। गांव गांव टीमें गठित करके सफाई, दवाई का छिड़काव समेत अन्य उपाय शुरू है। इस बारे में जानकारी देते हुए
सीडीओ ने आज पत्रकारों से बताया कि जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय समेत छह लोग डेंगू से पीड़ित पाये गये है। 7 सितंबर से 16 सितंबर तक जनपद जौनपुर में प्रत्येक गांव में 2 सदस्यों की एक टीम प्रत्येक दिन 50 घर का भ्रमण करते हुए राज्य स्तर से निर्धारित चार फॉर्मेट को भरेगी। यह सर्वे 10 दिन का होगा। जनपद में कुल 1250 टीम कार्य करेंगे जो कोविड-19 का पालन करते हुए अपने साथ हैंड सैनिटाइजर के साथ स्वास्थ्य एवं ग्राम निगरानी समिति को उपलब्ध कराएगी तथा थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग सर्वेक्षण टीम के द्वारा किया जाएगा।
