डीआईजी रिश्वत मामला: सीबीआई की छापेमारी में पुलिसकर्मी के घर से और नकदी, सोना जब्त

राष्ट्रीय
Spread the love

चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (ए) रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के पुलिस उपमहानिरीक्षक (रोपड़ रेंज) हरचरण सिंह भुल्लर से सीबीआई द्वारा जब्त की गई नकदी 7.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसके अलावा 2.5 किलोग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी ने भुल्लर को बृहस्पतिवार को एक कबाड़ कारोबारी से कथित तौर पर आठ लाख रुपये की रिश्वत लेने और नियमित मासिक भुगतान की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात तक पांच करोड़ रुपये नकद, 1.50 किलोग्राम के आभूषण और बेनामी संपत्तियों सहित अचल संपत्तियों से संबंधित अन्य सामान और दस्तावेज मिले थे।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपी पुलिस अधिकारी को चंडीगढ़ की एक विशेष अदालत में पेश किया जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

केंद्रीय एजेंसी ने तलाशी पूरी होने के बाद कहा कि उसने कुल 7.5 करोड़ रुपये नकद, लगभग 2.5 किलोग्राम सोने के आभूषण, रोलेक्स और राडो जैसे ब्रांडों सहित 26 लक्जरी घड़ियां जब्त की हैं।

एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान परिवार के सदस्यों और संदिग्ध बेनामी कंपनियों के नाम पर 50 से अधिक अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, लॉकर की चाबियां और कई बैंक खातों का विवरण तथा 100 कारतूसों के साथ चार आग्नेयास्त्र भी जब्त किए गए।

भुल्लर को फतेहगढ़ साहिब ज़िले के मंडी गोबिंदगढ़ के एक कबाड़ व्यापारी की शिकायत पर मोहाली स्थित उनके कार्यालय से गिरफ़्तार किया गया। भुल्लर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके खिलाफ़ 2023 में दर्ज एक प्राथमिकी को ‘निपटाने’ के लिए मासिक भुगतान की मांग की थी।

चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित भुल्लर के आवास पर रात भर तलाशी ली गई।

किरशानु नामक एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 21 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने आरोप लगाया कि डीआईजी भुल्लर ने उनके कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ आगे कोई दंडात्मक या प्रतिकूल पुलिस कार्रवाई नहीं करने के एवज़ में अपने बिचौलिए के माध्यम से रिश्वत की मांग की थी।

शिकायतकर्ता ने अपने बयान में दावा किया कि 2023 में उन पर फर्जी बिलों का इस्तेमाल करने के झूठे आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया था।

भुल्लर को नवंबर 2024 में डीआईजी (रोपड़ रेंज) नियुक्त किया गया था। रोपड़ रेंज में मोहाली, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब जिले शामिल हैं।

हरचरण सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक एम एस भुल्लर के बेटे हैं।