लखनऊ/गाजियाबाद: 23 जुलाई (ए) खुद को ‘वेस्ट आर्कटिका’, ‘सबोर्गा’, ‘लोडोनिया’ और ‘पोल्विया’ ‘देशों’ का राजनयिक बताने वाले एक ठग को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक हर्षवर्द्धन जैन नामक यह फर्जी राजनयिक खुद को इन देशों का ‘राजदूत’ बताते हुए दिल्ली में एक किराये के भवन में ‘वाणिज्य दूतावास’ संचालित कर रहा था। उस भवन में इन गैर मान्यता प्राप्त कथित देशों के झंडे लगे थे जिन्हें असली वाणिज्य दूतावास का आभास देने के लिए परिसर में नियमित रूप से फहराया जाता था। इसके अलावा उसके पास नीले रंग की नम्बर प्लेट वाली कई लग्जरी गाड़ियां थीं।हालांकि जैन खुद को जिन देशों का राजदूत बताता था उनके बारे में एक सरसरी इंटरनेट खोज से पता चलता है कि ‘वेस्ट आर्कटिका’ जलवायु संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली एक गैर-सरकारी संस्था है और अंटार्कटिका में एक गैर-मान्यता प्राप्त लघु देश है। वहीं, लोडोनिया दक्षिणी स्वीडन में एक छोटा सा ‘देश’ (आधिकारिक तौर पर राष्ट्र के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं) है। सबोर्गा और पोल्विया के बारे में भी इंटरनेट पर बहुत कम जानकारी मिली है।