जिला पूर्ति अधिकारी और उनका सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून: 16 जनवरी (ए)) उत्तराखंड सतर्कता विभाग ने हरिद्वार जिले के जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके निजी सहायक गौरव शर्मा को शुक्रवार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

सतर्कता विभाग ने बताया कि लंबे समय से हरिद्वार जिला पूर्ति कार्यालय से जुड़े इस अधिकारी और कर्मचारी की रिश्वतखोरी की सूचना मिल रही थी।इसने बताया कि एक राशन डीलर की शिकायत की पुष्टि करने के बाद सतर्कता टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

विभाग ने बताया कि दोनों आरोपियों से हरिद्वार जिला पूर्ति कार्यालय में ही गहन पूछताछ की जा रही है, साथ ही कार्यालय के अभिलेखों और अन्य दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) अपनाई गई है और सतर्कता, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) सहित अन्य जांच एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया गया है, जिससे आमजन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कहीं भी भ्रष्टाचार की शिकायत हो, तो बिना संकोच संबंधित माध्यमों से सूचना दें।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखते हुए सरकार त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।