ई-रिक्शा पर डंपर गिरा, तीन लोगों की मौत

झारखण्ड सरायकेला-खरसावाँ
Spread the love

सरायकेला (झारखंड): 22 नवंबर (ए)) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार को लोहे से लदा एक डंपर ई-रिक्शा पर गिर गया, जिससे तीन लोगों की दबकर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चलियामा में तब हुई जब कथित तौर पर खराब सड़क की वजह से चालक ने डंपर पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन ई-रिक्शा पर गिर गया।हादसे में चाईबासा के मकदमबीड़ी निवासी संजय राम टीयू और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी संजय राज की पत्नी नंदी तियु और ई-रिक्शा चालक जसमीत सुरनि गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां नंदी तियु को डॉक्टर ने आगे रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।राजनगर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज चंचल कुमार ने बताया कि घायलों में से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। हादसे के बाद सड़क पर ट्रैफिक रुक गया और सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में गाड़ियां फंस गईं।