शाहजहांपुर,26 मई (ए)। यूपी के शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र में शनिवार को देर रात यात्री बस से डंपर टकरा कर उस पर पलट गया जिंससे उस पर सवार 11 यात्रियों की मौत हो गई और दस घायल हो गए। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली थी कि खुटार थाना क्षेत्र में एक खड़ी बस से एक ट्रक भिड़ गया है। बस पूर्णागिरि जा रही थी। कुछ श्रद्धालु बस के अंदर बैठे थे और कुछ श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया। हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए।
