अहमदाबाद: 14 मई (ए) गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार शाम को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने दी।
एक जिला आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी ने कहा कि इसके कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।
गांधीनगर स्थित आईएसआर ने में कहा कि 3.4 तीव्रता का भूकंप शाम 6.55 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र जिले के भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था।
जिले के अधिकारियों ने कहा कि जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
कच्छ जिला “बहुत उच्च जोखिम” वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां अक्सर कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।
जिले में 2001 के भूकंप में भारी तबाही हुई थी, जिसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हो गए थे।