दिल्ली में बजा चुनावी बिगुल, पांच फरवरी को मतदान और आठ को होगी मतगणना राष्ट्रीय January 7, 2025January 7, 2025Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: सात जनवरी (ए) देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी।