निर्वाचन आयोग जल्द उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगा

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 22 जुलाई (ए)) निर्वाचन आयोग जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए जल्द ही चुनाव प्रक्रिया शुरू करेगा। सूत्रों ने मंगलवार को यह संकेत दिया।

अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को धनखड़ के इस्तीफे की आधिकारिक अधिसूचना जारी करने के साथ ही उनके उत्तराधिकारी के लिए चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है।