जम्मू: 21 सितंबर (ए) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक वन क्षेत्र में रविवार को सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि केशवान में हुई इस गोलीबारी में हालांकि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है।
सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘व्हाइट नाइट कोर के सतर्क जवानों का आज अपराह्न करीब एक बजे किश्तवाड़ के एक इलाके में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान आतंकवादियों से संपर्क हुआ। आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। अभियान जारी है।’
अधिकारियों ने कहा कि जंगल के इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जब सेना के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया तो संक्षिप्त मुठभेड़ हुई।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है और तलाशी अभियान जारी है।