अपहरण व रंगदारी मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सात साल की सजा उत्तर प्रदेश जौनपुर March 6, 2024March 6, 2024Asia News ServiceSpread the loveजौनपुर,छह मार्च (ए)। जौनपुर की विशेष सांसद-विधायक अदालत ने अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में बुधवार को बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके एक सहयोगी को सात-सात साल की कैद और जुर्माने की सजा सुनायी।