◊लखनऊ: 19 अक्टूबर (ए
) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थों में सरकारों का अत्यधिक लिप्त होना जनता और राष्ट्रीय हित को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।
बसपा की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मायावती ने कहा, “संविधान के जनहित और लोक कल्याणकारी उद्देश्यों को त्यागकर, संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थों में सरकारों का अत्यधिक लिप्त होना जनता और राष्ट्रीय हित को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। यह देश के स्वाभाविक विकास में बाधा डाल रहा है और इसकी प्रतिष्ठा को प्रभावित कर रहा है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।”