पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट, चार श्रमिकों की मौत राष्ट्रीय June 29, 2024June 29, 2024Asia News ServiceSpread the loveविरुधुनगर(तमिलनाडु): 29 जून (ए) तमिलनाडु के विरुधुनगर के निकट शनिवार को एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद चार श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।