ऑपरेशन सिंदूर के बाद लाहौर में जोरदार धमाका, एयर डिफेंस सिस्टम तबाह, हाई अलर्ट पर पाकिस्तान

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

वो

इस्लामाबाद,आठ मई (ए)। भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के लाहौर में जोरदार धमाका हुआ है जिससे एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को गंभीर नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम भारत के हमले से तबाह हो गया। पाकिस्तान, चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है और पाकिस्तान के पास 80 प्रतिशत से ज्यादा चीनी हथियार है। सूत्रो ने बताया कि भारत के सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान के हमले को  भारत द्वारा नाकाम करने के बाद यह धमाका हुआ है। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के लाहौर में ड्रोन के जरिए एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के एयर डिफेंस के HQ-9 एयर डिफेंस मिसाइल लॉन्चरों को भारी नुकसान पहुंचा है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।