फर्जी सीबीआई गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, 1.25 करोड़ रुपये बरामद

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 22 अगस्त (ए)) दिल्ली के विवेक विहार इलाके में कथित तौर पर सीबीआई अधिकारी बनकर एक व्यापारी से 2.5 करोड़ रुपये से अधिक लूटने के आरोप में एक महिला और एक एनजीओ के निदेशक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने साकेत मेट्रो स्टेशन के पास सैदुलाजाब स्थित एनजीओ के कार्यालय पर छापा मारा और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान क्राइम ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन नामक एनजीओ के सचिव, असम निवासी पापोरी बरुआ (30) और तुगलकाबाद निवासी दीपक (32) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि बाद में एनजीओ के निदेशक राम सिंह मीणा (62) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मनप्रीत सिंह से 20 अगस्त को एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक महिला सहित चार लोगों ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बनकर विवेक विहार में उनके कार्यालय से नकदी ले ली।

शिकायतकर्ता वित्त और संपत्ति का कारोबार करता है। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने कार्यालय में 2.5 करोड़ रुपये नकद रखे थे। 19 अगस्त को उसने अपने सहयोगी रविशंकर को कार्यालय से 1.1 करोड़ रुपये लेकर अपने घर लाने को कहा।

अधिकारी ने कहा, ‘जब रवि नकदी लेकर कार्यालय से बाहर आए तो चार लोगों ने उन्हें रोका और दावा किया कि वे सीबीआई से हैं। उन्होंने वॉकी-टॉकी और नकली पहचान पत्र दिखाए। उन्होंने बैग छीन लिया, कार्यालय में घुस गए, सिंह के कर्मचारी को धमकाया और बाकी नकदी लूट ली।’

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दोनों व्यक्तियों को जबरन अपनी कार में बिठा लिया, उन्हें अलग-अलग स्थानों पर ले गए और धमकी देने के बाद उन्हें छोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि 1.25 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है, जिसमें बरुआ से 1.08 करोड़ रुपये और दीपक से 17.5 लाख रुपये शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अपराध में चार महिलाएं सहित और लोग शामिल थे।

डीसीपी ने कहा, ‘गिरोह ने पीड़ितों को डराने के लिए सीबीआई अधिकारी बनकर लूट की योजना बनाई थी। शेष नकदी बरामद करने और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए आगे की छापेमारी जारी है।’पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।